Sunday, March 29, 2009

चाहने पर भी..................

बहुत कुछ लिखा हे इनमे कुछ और न समझ लेना इससे पहले हम बता दे की हम किसी के आशिक नही हैं....

चाहने पर भी...........

चाहने पर भी किसी गलती की सजा की माफी न मिले
चाहे ज़िन्दगी भर माफ किया हो ......

चाहने पर भी किसी गलती सजा की माफी न मिले
चाहे ज़िन्दगी भर माफ किया हो.......

चाहने पर भी दो शब्द तरंगे सहानुभूति की न मिले
चाहे ज़िन्दगी भर सहनुभुतिया दी हो.............

घुट घुट कर हल बेहाल हो जाए पर कोई मनाने वाली आवाज़ न हो
चाहे ज़िन्दगी भर लोगो को मनाया हो...........

चाहत हो खुल कर हसने की पर साथ कोई हसने वाली ताल न हो
चाहे ख़ुद पागल बनकर लोगो हसाया हो......

चाहने पर भी उनसे एक घरी त्याग की न मिले
चाहे उनके खुशी के लिए ज़िन्दगी भर त्याग किया हो........

चाहने पर भी कुछ पल उनकी दोस्ती न मिले
चाहे उनकी dostiके लिए ज़माने भर की दोस्ती ka त्याग किया हो......

चाहने पर भी कुछ पल उनकी नाज्किया न मिले
चाहे उनको नज्दिकिया देने के लिए ज़माने भर की नाज्कियाओ का त्याग किया हो.....

चाहने पर भी गम अपना भुलाने को उनकी एक बात न मिले
चाहे गम उनका भुलाने को ज़माने भर की बातो का त्याग किया हो.....

फिर भी................

चाहने पर भी गिला-शिकवा (shikawayat) एक पल न हो
चाहे वो ज़िन्दगी भर गिला-शिकवा करते रहो......

फिर भी.....................

फिर भी तुम्हे अनवरत अपने पथ पर चलते जाना हैं
चाहे जिन्दीगी यु ही इम्तिहान लेती रहे
तुम्हारा लक्ष्य अटल,मन स्थिर,परिश्रम हिमालय सा हो............

1 comment:

thanks