Tuesday, October 27, 2009

आयुर्वेद कॉलेज की पुकार

हिम्मत से सच कहो तो डरते हैं लोग रो रो के बात कहने की अब आदत नही रही.......
विषम परिस्थितियों में चुनोतियों को स्वीकार करते हुए साथ चलने का आह्वान करती पंक्तिया हैं आप सभी के सहयोग ,समर्थन , आशीर्वाद व दुआ की आशा करता हु ,धैर्य से पढ़ना व एक-एक पंक्ति को ग्रहण करे यह हमारी माँ आयुर्वेद और संगठित युवा शक्ति को समर्पित हैं

This is dedicated to youth determination
who have deep commitment to make this science globally accepted & mainstreaming pathy of health sciences।

बाधाये आती hain आय घिरे प्रलय की घोर घटाए
पावो के निचे अंगारे ,सर पर बरसे यदि ज्वालाये
निज हाथो को हसते हसते आग लगा कर जलना होगा
कदम मिला कर चलना होगा-२
उजियारे में ,अंधकार में ,कल kachaar में ,बिच dhaar में
घोर घृणा में ,put प्यार में ,क्षणिक jeet में ,dirghaa हार में
जीवन के शत शत आकर्षक,अरमानो को ढालना होगा
कदम मिला कर चलना होगा -२

सम्मुख फेला अमर ध्येय पथ ,प्रगति chirantan कैसा
सुस्मित हर्षित कैसा श्रम श्लथ,असफल सफल मनोरथ
सुब कुछ देकर कुछ न maangate ,पावस bankar dhalna होगा
कदम.....

dhyan से पढ़ना

कुश काटो से संचित जीवन,प्रखर प्यार से वंचित योवन
niravata से मुखरित मधुवन,पर हित को अर्पित अपना तन-मन
जीवन को shat -शत आहुति में जलना होगा गलना होगा
कदम.....

पढने वाले मेरा दोस्तों esa कहकर के सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नही यह तस्वीर बदलनी चाहिए ,और आयुर्वेद की तस्वीर बदलने vale मेरे मित्रो को ahwan करना chahata हु की बदलने के लिए ,परिवर्तन के लिए ज़िन्दगी नही पीढियों की कुर्बानी देनी पड़ती हैं और कुर्बानी की आज जरुरत हैं क्यूंकि ....

कोटि कोटि पुत्रो की माता पीड़ित ,अपमानित हैं
जो जननी का दुःख न मिटाए उन पुत्रो पर लानत हैं
लानत हैं उनकी भरी जानी पर जो पापियों के चरण धो रहे हैं
koti koti ...

ह्रदय ह्रदय में एक आग हैं,कंठ कंठ में एक राग हैं
एक ध्येय हैं एक स्वप्न ,लोटना माँ का swarnim गौरव हैं
और मुझे विश्वास हें


परम्परा का यह प्रवाह हैं कभी न खंडित होगा
पुत्रो के बल पर ही माँ का मस्तक मंडित होगा
वह कपूत हैं जिसके रहते माँ की deen दशा हो
shat भाई का घर ujadata जिसका महल बना हो
परम्परा का यह...

एक हाथ में srujan ,दुसरे में प्रलय लिए चलते हैं
वे कीर्ति jwala में जलते,हम अंधियारों में जलते हैं
आँखों में वैभव के सपने ,पग में तुफानो की गतिहो
आयुर्वेद का jwaar न रुकेगा aaye जिस जिस की हिम्मत हो
आए जिया-जिस की हिम्मत हो



गर्व से कहो हम अयुर्वेदियन हैं
I proud to be an Ayurvedian
We proud to be an Ayurvedian
Jai Bharat-Jai Ayurveda